CARROT KHEER RECIPE IN HINDI
गाजर की खीर
सामग्री :
सामग्री :
- २ गाजर किसे हुए
- शक्कर एक कटोरा
- ४-५ इलायची
- दूध मसाला ( (बदाम , काजू चे बारीक टुकड़े आणि पावडर )
- आधा लि दूध
- १ -२ चम्मच घी
विधि :
- सबसे पहले एक बरतन गैस पास रख दे , गरम होने के बाद उसमे घी दाल दे |
- घी पिघलने के बाद उसमे किसे हुए गाजर डाल दे
- उसके बाद उसका रंग बदलने के बाद उसमें एक कटोरा दूध दाल दे
- दूध और किसे हुए गाजर को एकबार हिला दे, और धीमी गैस पर ५_ - १० मि। तक पकने दे
- किसे हुआ गाजर पकने के बाद उसमे बचा हुआ दूध ,शक्कर ,दूध मसाला ,इलायची का पाउडर उसमें डालकर मिला दे
- और १५ मि तक पकने दे ,धीमी गैस पर
- दूध थोड़ा गाढ़ा हो गया होगा और उसका रंग भी बदल चूका होगा ,तक खीर पक चुकी है ऐसा समझ जाओ
- अभी खीर बन चुकी है ,आप इसे ठंडी या गरम भी परोस (SERVE )सकते हो
- ये खीर ३-४ लोगो के लिए काफ़ी है
Comments
Post a Comment